मुजफ्फरपुर, पिछले दस दिनों से पुरे बिहार मे ठंड का कहर जारी है. आमजनों का जीना मुहाल हो गया है. वही बच्चों और बूढ़ो को काफ़ी परेशानी हो रही है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी इसमें राहत भी मिलने नहीं जा रही है. अगले दो-तीन दिनों तक ठंड की यही स्थिति बनी रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड। धूप निकलेगी लेकिन उसमें गर्माहट नहीं रहेगी।

आज रविवार को घना कुहासा रहेगा. जिसको लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम यलो जोन पार कर औरेंज जोन में है। उसके बाद रेड अलर्ट जारी होता है। पश्चिमी विक्षोभ की पूर्ण सक्रियता एवं पछिया हवा चलने के कारण ठंड व कुहासे का असर रहेगा। सुबह-शाम घने से मध्यम कुहासा छाया रहेगा। इस बीच अधिकतम तापमान 19 से 22 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पांच से सात किलोमीटर की रफ्तार से अगले दो-तीन दिनों तक पछिया हवा चलेगी उसके बाद पुरवा हवा चलने का अनुमान है।

Comments are closed.