आज जिला परिवहन कार्यालय मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से लाभान्वित लाभुकों को वाहनों की चाबी जिलाधिकारी तथा अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा सौंपी गई।
मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने योजना से लाभान्वित युवकों को सर्वप्रथम बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अत्यंत ही महत्वकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य प्रखंडों और पंचायतों के बीच यात्री परिवहन की व्यवस्था को सुगम बनाना है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति/ जनजाति और अत्यंत पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार सृजन भी करना है । उन्होंने कहा कि इस योजना से कमजोर तबके के बेरोजगार युवकों को काफी लाभ हुआ है और इससे लाभान्वित होकर वे अपना जीविकोपार्जन भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल ने बताया की इस योजना के अंतर्गत जिले का लक्ष्य 1925 था जिसके विरुद्ध 990 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है जो कि कुल का 51.43 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से लाभान्वित होने वाले लाभुकों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। वे जिले के अलग-अलग प्रखंडों से आकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। उन्होंने भी इस कार्यक्रम में अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया । विशेष तौर पर उक्त योजना की जानकारी कैसे हुई ? कितने दिनों के बाद गाड़ी उपलब्ध हो गई? वाहन की उपलब्धता और सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के बाद उनके जीवन में जो बदलाव आए उसके बारे में भी उन्होंने अपने -अपने विचार साझा किए । कार्यक्रम में मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह , सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
The game world is yours to explore—start your adventure! Lucky Cola