मुजफ्फरपुर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। गुरुवार को दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने छात्र नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस गोलीबारी मे छात्र नेता को 6 गोलियां लगी. गोलियों की आवाज सुन स्थानीय लोग मौका स्थल पर पहुंचे और आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृत युवक की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हज़ारी निवासी राकेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र पुष्कर सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा की पुष्कर सिंह साहेबगंज के कॉलेज का छात्र नेता था। कई लोगो से उसका विवाद भी चल रहा था. शुक्रवार की दोपहर उसे किसी ने कॉल कर प्रखंड कार्यालय के पास बुलाया. जँहा दो बाइक पर सवार चार बदमाश उसका इंतजार कर रहे थे. बदमाशों को देख पुष्कर सिंह जंगल की ओर भागा, जहां बदमाशों ने उसे खदेड कर गोली मार दी।

वारदात के बाद बदमाश मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। वही गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. तकनीकी व मानवीय सूचना के संकलन के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है. वही जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. कुमार चंदन ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्वेदन किया जाएगा।

5 thoughts on “मुजफ्फरपुर मे छात्र नेता पर बदमाशो ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल जाने के क्रम मे तोड़ा दम।”
  1. Wonderful beat I wish to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog web site The account aided me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear idea

  2. Your blog is a treasure trove of valuable insights and thought-provoking commentary. Your dedication to your craft is evident in every word you write. Keep up the fantastic work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *