मुंबई सेंट्रल क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर मॉल मे बृहस्पतिवार रात आठ बजकर 53 मिनट अचानक से आग लग गई. आग लगने के 20 घंटे बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने के क्रम में एक उप दमकल अधिकारी सहित पांच दमकल कर्मी जख्मी हो गए हैं. हालांकि पांचों कर्मियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आग एक भूमिगत तल और तीन मंजिला सिटी सेंटर मॉल में लगी थी जिसमे 88 पानी के टैंकरों को आग बुझाने में लगाया गया.
आग मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में लगी थी. इस मंजिल पर ज्यादातर दुकानें मोबाइल और उससे जुड़ी सामग्रियों की ही हैं. मॉल के पड़ोस में स्थित 55 मंजिला ओर्चिड एन्क्लेव के 3,500 लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर निकाला गया है. स्तर-एक’ से शुरू हुई आग रात दो बजकर 30 मिनट पर ‘स्तर-चार’ तक पहुंच गया. जिसके बाद मुंबई दमकल ने एक ‘ब्रिगेड कॉल’ किया जिसमे शहर की सभी एजेंसियों से दमकल की गाड़ियां बुलाई जाती हैं.
Le logiciel de surveillance à distance du téléphone mobile peut obtenir les données en temps réel du téléphone mobile cible sans être découvert, et il peut aider à surveiller le contenu de la conversation.