Bihar Inter Exam 2021: कड़ाके की ठंड (Bihar Weather)के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की इंटरमीडिएट (BSEB Intermediate Exam) की परीक्षा सोमवार से 38 जिलों में 1,473 केंद्रों पर शुरू हुई. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सख्ती के चलते सभी जिलों में नकलचियों की शामत रही.

कदाचार मुक्त परीक्षा की झलक प्रदेशभर में दिखी.

केंद्रों पर पुलिस की चुस्ती दिखी. सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से भी नजर रखी जा रही थी. कई जिलों से प्रश्नपत्र वायरल होने की झूठी खबर मिली. पुलिस की सख्ती के कारण परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई नहीं फटका. पहली पाली में 9:30 से 12:45 बजे तक तो दूसरी पाली 1:45 से पांच बजे तक परीक्षा ली गयी. पहले दिन पहली पाली में फिजिक्स तथा दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस व वोकेशनल कोर्स के हिंदी विषय की परीक्षा हुई.

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कॉपियों पर परीक्षार्थियों का फोटो था. इसके साथ ही इस बार प्रश्नपत्र 10 सेट में था. पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा देकर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने प्रश्न को इजी बताया. परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार का पैटर्न काफी बेहतर था. जो प्रश्न आ रहा था उसी का उत्तर दिया. ऑप्शन को दोगुने करने से परीक्षा काफी आसान रही.

Bihar Board Exam: दो बार परीक्षार्थियों की हुई जांच

परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने की इजाजत दी गयी. गेट पर ही मजिस्ट्रेट की देखरेख में चिट-पुर्जे व मोबाइल की तलाशी ली गयी. जिन छात्रों के पास चिट-पुर्जे मिले, उन्हें अगली बार ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी और सभी बेकार के कागज इंट्री गेट पर ही फेंक दिये गये. प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.

Bihar Board Exam: पहली बार छात्रों को मिला दोगुने अतिरिक्त सवाल

इंटर परीक्षा में यह पहला मौका था जब वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में परीक्षार्थियों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न विकल्प के रूप में दिये गये थे. 70 अंकों की परीक्षा में पहली बार 35 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये, जिसमें परीक्षार्थियों को 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिये गये थे, इनमें किन्हीं 35 प्रश्नों को हल करना था. जबकि 2020 की परीक्षा में 70 अंकों की परीक्षा में 42 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये, जिसमें परीक्षार्थियों को किन्हीं 35 प्रश्नों को हल करना था. इस कारण इस बार परीक्षार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में अतिरिक्त विकल्प मिला.

Bihar Board Exam: लेट से पहुंचने पर स्टूडेंट्स को मिली राहत

परीक्षा के लिए सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे. परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या काफी थी. पहले दिन ही कई परीक्षार्थी सेंटर पर लेट पहुंचे, लेकिन इस बार नरमी बरती गयी. परीक्षार्थियों के हित का ध्यान रखते हुए कई सेंटर पर स्टूडेंट्स को लेट आने के बाद भी एंट्री करायी गयी.

इनपुट : प्रभात खबर (उत्पल कांत)

4 thoughts on “Bihar Inter Exam 2021: कड़ाके की ठंड मे शुरू हुई बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा, पहले दिन कई जगह से प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह”
  1. La compatibilité du logiciel de suivi mobile est très bonne et il est compatible avec presque tous les appareils Android et iOS. Après avoir installé le logiciel de suivi sur le téléphone cible, vous pouvez afficher l’historique des appels du téléphone, les messages de conversation, les photos, les vidéos, suivre la position GPS de l’appareil, activer le microphone du téléphone et enregistrer l’emplacement environnant. https://www.xtmove.com/fr/how-to-download-and-install-spy-app-on-android-phone-for-free/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *