राजधानी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके से दिल्ली परिवाहन विभाग के एक सिपाही के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. आरोपी सब्जी विक्रेता है, जिन्होंने अपना चालान काटे जाने से नाराज होकर मोबाइल लूट लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. आरोपियों के नाम सतीश और प्रकाश हैं.

क्या है मामला

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 2 मार्च को रात लगभग 8 बजे सूचना मिली की दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के एक सिपाही से दो लोगों ने चाकू दिखाकर मोबाइल फोन लूट लिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पीड़ित सिपाही ने बताया कि उसने दो सब्जी विक्रेताओं का चालान काटा था, क्योंकि दोनों एक रिक्शा पर सवार थे. जिसमें दुपहिया वाहन का इंजन फिट किया हुआ था, जो कानूनी तौर पर अवैध है. इसी बात से दोनों काफी नाराज हो गए और सब्जी काटने वाले को चाकू दिखाकर सिपाही से उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सनलाइट कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश शुरू की.

चालान रसीद से मिला आरोपियों का सुराग

पुलिस का कहना है कि जब जांच शुरू की गई तो पुलिस को चालान की रसीद भी मिली जिसमें आरोपियों का नाम व पता लिखा था. पुलिस को मालूम हुआ कि दोनों ही यमुना खादर के रहने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे रोज की तरह सब्जी बेचने के लिए जा रहे थे. उस दिन सराय काले खां के पास परिवाहन विभाग के सिपाही ने उन्हें रोककर उनका चालान कर दिया. उन्हें काफी गुस्सा आया और नाराजगी में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया.

Source : abp news

11 thoughts on “चालान काटे जाने से नाराज युवकों ने सिपाही का मोबाइल लूटा, हुआ गिरफ्तार”
  1. Ι’m reaⅼly enjoying the theme/design օf your
    site. Ⅾ᧐ you ever run into аny web browser compatibility issues?
    А couple of my blog audience have complained aboսt mʏ website not w᧐rking correctly іn Explorer Ƅut l᧐oks great in Safari.
    Ɗo уоu have any ideas tօ help fіx this ρroblem?

  2. Hey! Ӏ juѕt wɑnted to ask if you еᴠеr һave any trouble ѡith hackers?

    Ꮇy lst blog (wordpress) ᴡаs hacked and I ended սp losing a few months of hard ԝork due tο no backup.
    Do you have аny solutions tο st᧐ⲣ hackers?

  3. Тhanks ffor finally talking aЬⲟut >चालान
    काटे जाने से नाराज युवकों ने
    सिपाही का मोबाइल लूटा,
    हुआ गिरफ्तार – Tirjut Νow <Loved it!

  4. Woah! I’m really loving the template/theme of tһis website.
    It’ѕ simple, yet effective. А ⅼot of times it’ѕ challenging
    tо ɡet that “perfect balance” between user friendliness and visual appearance.
    Ι must saу that you’ve done a excellent job ѡith
    this. Additionally, tһe blog loads very quick f᧐r mе
    on Opera. Outstanding Blog!

Leave a Reply to xg slot 88 alternatif Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *