बिहार के सीवान में खेत की जुताई के दौरान भगवान विष्णु की वर्षों पुरानी अष्टधातु की मूर्ति मिली है. बताया जा रहा है कि यह मूर्ति करीब 200 साल पुरानी है. इलाके के लोग अष्टधातु की प्रतिमा को साक्षात भगवान का रूप मान रहे हैं. भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और लोग पूजा-अर्चना करने के लिए मौके पर पहुंचने लगे.
स्थानीय लोग अब भगवान विष्णु का मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन को अब तक मूर्ति मिलने सूचना नहीं किसी नहीं दी गई है. मूर्ति का रंग काला है और वो अष्टधातु की बनी हुई है. मूर्ति को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे काफी पुरानी है. ग्रामीण भगवान विष्णु का मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल ग्रामीणों इस मूर्ति को एक नीम के पेड़ के नीचे रख कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
ग्रामीणों की मानें तो यहां कुछ दिन पहले ही खेत से मिट्टी काटी गई थी. खेत की जुताई के दौरान रास्ते से जा रही एक महिला को पहले मूर्ति दिखाई दी. पहले तो महिला अकेले ही मूर्ति को निकालने की कोशिश करने लगी. जब वो अकेले इसे नहीं निकाल सकी तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया और मूर्ति निकाली गई.
जिस वक्त मूर्ति निकाली गई तो उसमें काफी मिट्टी लगी थी. जैसे ही ग्रामीणों ने मूर्ति को साफ किया तो प्रतिमा चमकने लगी. गांव के लोग भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने से उसकी पूजा-अर्चना करने में जुटे हैं.
Source : News18
Advertisment
I see You’re truly a just right webmaster. The web site loading pace is incredible.
It sort of feels that you are doing any distinctive trick.
Also, the contents are masterpiece. you’ve done a fantastic process on this matter!
Similar here: najtańszy sklep and also here:
Najtańszy sklep