मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। बाजार मे इसकी कीमत 80 लाख रूपये के करीब आँकी जा रही है वही इस मामले मे पुलिस ने दो लोगो को भी हिरासत मे लिया है जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. यह पूरी कार्रवाई मोतीपुर थाना अंतर्गत पनसलवा चौक के पास की गई है।

पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि मोतीपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजे की एक बड़ी खेप मोतीपुर आने वाली है। सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने पनसलवा चौक के पास रेड चिली रेस्टोरेंट के सामने खड़े इंडियन लिखें ट्रक को हिरासत मे लिया. इस दौरान पुलिस को देखकर ट्रक ड्राइवर और खलासी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. जिसके बाद ट्रक की तलासी ली गई. तलाशी के क्रम में ट्रक के केबिन से पुलिस ने 35 पैकेट गांजा बरामद किया। इस गांजे का वजन 367 किलो और कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार चालक और उपचालक दोनों उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार ड्राइवर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह गांजा नेपाल से लेकर लाया था। उसे ट्रक पर आसपास से धान लादना था। धान की आड़ में गांजे की खेप को बाहर भेजना था। लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने ड्राइवर का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस मोबाइल के जरिए गांजा तस्करी के कारोबारियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मुजफ्फरपुर पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.