मुजफ्फरपुर : लोजपा पार्टी मे टूट से नाराज जिले के एक समाजसेवी ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नए अध्यक्ष पशुपति पारस और सांसद प्रिंस राज और अज्ञात पांच के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने अधिवक्ता कमलेश कुमार के माध्यम से यह परिवाद दायर किया है.

सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने धारा 420, 406/34 के तहत परिवाद पत्र दायर किया है। मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी। कुंदन कुमार का कहना है कि चिराग पासवान को साजिश के तहत लोजपा से अलग करने की कोशिश पशुपति पारस और प्रिंस कुमार ने की है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि रामविलास पासवान और चिराग के नाम पर ये सांसद बने थे और आज जब रामविलास जी नहीं है तब पीठ में खंजर घोपने का काम किया गया है।

कुंदन कुमार ने कहा कि इस घटना से वे इतने मर्माहत है कि उन्हें न्यायालय की शरण में आना पड़ा। उन्हें उम्मीद है कि चिराग पासवान को न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा। अधिवक्ता कमलेश कुमार ने कहा है कि धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी 420, 406 और 34 के तहत मुकदमा दायर किया गया है. मामला न्यायालय में अगर साबित होता है तो अभियुक्तों को 3 साल तक की सजा हो सकती है. सुनवाई के लिए 21 जून की अगली तारीख तय की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *