मुजफ्फरपुर, कांटी में भीमलपुर गांव के छठ घाट पर भीड़ की हाथों मारा गया ब्रह्मपुरा का मो. अयान उर्फ नेहाल उर्फ आर्यन के विरुद्ध अपहरण,रंगदारी, आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत ब्रह्मपुरा व सदर थाना में मामला दर्ज था।
इसमें अपहरण व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए उसकी प्रेमिका के स्वजन ने ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं सदर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने 25 मार्च 2021 को आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें अयान व अन्य को आरोपित बनाया गया था।
25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप
पुलिस ने उसे ब्रह्मपुरा क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़ा बताया था। प्रेमिका के पिता से मांगी 25 लाख रंगदारी, कहा केस वापस नहीं लिया तो काट देंगे : चार साल पहले अयान अपनी प्रेमिका को भगा कर कोलकाता ले गया था। उस समय उसकी प्रेमिका 13 साल की थी। इस संबंध में किशोरी के पिता ने 21 नवंबर 2018 को ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस व स्थानीय लोगों की दबिश पर अपनी प्रेमिका को उसके स्वजन को सौंप दिया था। इसके बाद वह केस उठाने का दबाव बनाने लगा। प्रेमिका के पिता को मोबाइल से मैजेस भेज कर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। उसके स्वजन को घेर कर धमकी दिया कि बेटी को सौंप दिया है। अब तक केस नहीं उठाया है। इसके बदले 25 लाख रुपया दो।
केस नहीं उठाया तो पूरे परिवार को काट देंगे। इससे भयभीत उसकी प्रेमिका के पिता ने मार्च 2019 को ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सदर थाना पुलिस ने 25 मार्च 2021 को डुमरी-परमानंदपुर फोरलेन के निकट अयान उर्फ नेहाल , आफताब व राहुल को गिरफ्तार किया था। इसके पास से देसी पिस्टल, कारतूस व गांजा जब्त की गई थी। इस मामले में सदर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद अयान अपनी प्रेमिका के स्वजन को धमकी देने लगा था। वह व उसके गिरोह के बदमाश उसके घर की रेकी करना शुरू कर दिया था। इससे उसकी प्रेमिका के स्वजन घर से बाहर निकलने से डरने लगे थे। घर की निगरानी करने के लिए उन्होंने कई सीसी कैमरा लगाया था। इससे अयान बौखला गया था।
इनपुट : दैनिक जागरण