मुजफ्फरपुर से सेना की कैंटीन को स्थानांतरित किये जाने के विरोध मे पूर्व सैनिकों के साथ अब मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद खड़े हो गए हैं। उन्होंने स्टेशन हेडक्वार्टर 151 टीए बटालियन में ही कैंटीन संचालित करने का आग्रह रक्षा मंत्री से किया है। गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हस्तक्षेप कर कैंटीन मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। उन्होंने पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह के लिखे गए पत्र का भी संलग्न किया है। जिसमें इस बात की चर्चा है कि, 151 टीए बटालियन (जाट) की सीएसडी कैंटीन सुविधा को बंद किया जा रहा है। इसे जम्मू कश्मीर के नगरोटा में स्थानांतरित कर दिया गया है।

कैंटीन को यहां से हटाने पर उत्तर बिहार के पूर्व सैनिक एवं सेवारत सैनिक, दोनों सैनिकों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। वर्तमान में उत्तर बिहार के 10 जिलों के पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित व स्वजन जरूरत के सभी सामान लेते थे। पूर्व सैनिकों ने इसके पहले भी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, सेना अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर सेना अध्यक्ष, दानापुर कमांड कार्यालय आदि को पत्र से अवगत करा कर कैंटीन वापस करने का आग्रह कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक सूचना नहीं है।मुजफ्फरपुर सांसद ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि कृपया उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए 151 TA बटालियन (JAT) कैंटीन को मुजफ़्फ़रपुर में यथा स्थिति बनाये रखने का निर्देश शीघ्र जारी करें।

11 thoughts on “मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने सेना की कैंटीन को स्थानांतरित करने के विरोध मे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिख पत्र”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *