भारत ने चीन को सबक सिखाने के लिए चारो और से घेराबंदी शुरू कर दी है. पहले उसके एप्प्स पे रोक लगायी, कई टेंडर कैंसिल कर दिए और अब उसके रंगीन टीवी सेट पे भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. हालांकि भारत सरकार ने कहा है की यह कदम घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से उठाया गया है. आयात पर रोक से मेक इन इंडिया को बल मिलेगा. लेकिन भारत के इस फैसले से चीन को बड़ा नुकसान होने वाला है. चीन से बड़े पैमाने पर कलर टीवी भारत मंगाए जाते थे. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि कलर टेलीविजन की आयात नीति में बदलाव किया गया है, अब इसे प्रतिबंधित कैटेगरी में डाल दिया गया है.

सरकार का कहना है कि चीन जैसे देशों से गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाना है. किसी भी प्रोडक्ट को प्रतिबंधित कैटेगरी में रखने के बाद अब उस सामान का आयात करने वाले कारोबारी को वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले DGFT से आयात के लिए लाइसेंस लेना होगा. ज्ञात हो की भारत में कलर टीवी का चीन सबसे बड़ा निर्यातक है. उसके बाद वियतनाम, मलेशिया, हांगकांग, कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और जर्मनी जैसे देशों का स्थान है.

One thought on “भारत ने चीन को दिया एक और झटका, अब रंगीन टीवी सेट के आयात पे रोक”
  1. ラブドール 安い とはいえ、ダッチワイフは常に用意されています。同様に、数人の男性は、共犯者によって共有されないかもしれない執着または性的傾斜を持っていますが、セックス人形はそのような願いに決してノーとは言いません。

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *