मुजफ्फरपुर, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. नामांकन वापसी की तारीख खत्म होने के बाद अब कुल 95 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं इनमें 35 निर्दलीय प्रत्याशी है. पाँच विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम उम्मीदवार बरूराज विधानसभा क्षेत्र से है जहां से भाजपा, राजद, एआइएमआएम, बहुजन समाज पार्टी, लोकचेतना दल, वंचित बहुजन आघाडी, हिंदुस्तान सम्पूर्ण आजाद पार्टी, बज्जिकांचल विकास पार्टी, दि प्लुरल्स पार्टी सहित 5 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
पारु विधानसभा से विभिन्न दलों के कुल 14 और निर्दलीय 5 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न दलों के 13 और निर्दलीय 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे हैं। साहेबगंज से विभिन्न दलों के 15 और निर्दलीय 5 उम्मीदवार चुनाव लड रहे हैं। कांटी विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न दलों के 16 और निर्दलीय 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे हैं. दूसरे चरण मे होने वाले इस चुनाव सर्वाधिक 22 प्रत्याशी कांटी विधानसभा क्षेत्र से हैं।
Agora que muitas pessoas estão usando smartphones, podemos considerar o posicionamento do telefone móvel por meio de redes sem fio ou estações base.
Play your way to the top – the game is on Lucky Cola