मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां सावन के पहले सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी में जलाभिषेक के लिए जलबोझी करने गए तीन युवकों की नदी में डूबकर मौत हो गई। एक साथ तीन युवकों की मौत होने से पूरे गांव में मातम पसर गया है। कई घंटों की कोशिश के बाद तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मीनापुर थाना इलाके के पानापुर ओपी स्थित बहादुरपुर बूढ़ी गंडक नदी की है। एक साथ तीन परिवारों के चिराग बुझने से परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातमी माहौल है। परिवार के लोगों का तो रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद बूढ़ी गंडक नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस के साथ SDRF की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 4 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवक की डेड बॉडी को नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने तीनों शवों को जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। तीनों मृतक युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। तीनों की पहचान कांटी किशुनगर निवासी सुनील कुमार का 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार। संतोष चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार। और नीरज कुमार का 22 वर्षीय पुत्र बादल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की सात युवक एक साथ नदी में जलबोझी करने गए थे। जिसमें से चार युवक नदी से सुरक्षित बाहर निकल गए। वहीं तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई।
Input : live hindustan
Advertisment

