मुजफ्फरपुर, कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही गांव में सौतेली मां ने पति के साथ मिलकर जवान बेटी की हत्या कर शव गायब कर दिया है. घटना दस जुलाई की है. मृत लड़की विनोद राम की पहली पत्नी से जन्मी बेटी रंजना कुमारी है. इस बाबत उसके मामा साहेबगंज थाना क्षेत्र के वेल काटी धरहरा निवासी शिव पूजन राम ने कथैया थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. मामले में विनोद राम के अलावे उसकी दूसरी पत्नी जयकुमारी देवी, दिनेश राम, राजू रंजन राम, विनेश राम, रीता देवी, वीणा देवी को आरोपी बनाया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
हत्या कर शव किया गायब
एफआईआर में शिव पूजन राम ने कहा है कि उसने अपनी बहन की शादी 1993 में विनोद राम से की थी. उससे दो लड़का और लड़की थी. 15 साल पहले उसके बहन की मृत्यु हो गई. उसके बाद विनोद राम ने जयकुमारी देवी से दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी के बाद से विनोद राम अपनी दूसरी पत्नी जयकुमारी देवी के साथ मिलकर बच्चों के साथ मारपीट करने लगी. 10 जुलाई को उसकी भांजी रंजना कुमारी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को अन्यत्र ले जाकर गायब कर दिया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
शिव पूजन राम ने बताया कि हत्या से पूर्व विनोद राम की दूसरी पत्नी जयकुमारी देवी ने बांस के डंडे से मारकर रंजना कुमार का हाथ तोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि बाद में विनोद राम, जयकुमारी देवी और उसके अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर पीट-पीट कर हत्या कर दी. उन्होंने घटना की लिखित शिकायत थाने में दी है. परंतु अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.
इनपुट : प्रभात खबर
Advertisment

