मुजफ्फरपुर : राज्य के लिए आज गौरव का दिन है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में बिहार राज्य की एकमात्र विनर बबीता गुप्ता को राष्ट्रपति “स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023” से सम्‍मानित करेंगी. उन्हें यह पुरस्कार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन श्रेणी में मिलेगा.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023” के लिए हाल में पूरे देश भर से स्वच्छता एवं पेयजल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं से ऑनलाइन नामांकन मांगे गए थे. पूरे देश भर से हजारों की संख्या में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आई. बिहार से 130 महिलाओं ने नामांकन किया था. जीविका समूह तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई सकरा, मुजफ्फरपुर से जुड़ी बबीता गुप्ता को अंतिम रूप से इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.

जीविका के मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान/स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मिशन निदेशक श्री राहुल कुमार ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की बबीता गुप्ता का चुना जाना गौरव की बात है. इससे ग्रामीण स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा एवं महिलाओं का इस क्षेत्र में योगदान हेतु उत्साहवर्धन होगा.

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 04 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह के लिए बबीता गुप्ता एक दिन पूर्व शुक्रवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली पहुंचकर इस कार्यक्रम के लिए रिहर्सल में भाग लिया. उन्होंने इस पुरस्कार के मिलने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की . बबीता गुप्ता मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सकरा की निवासी है. वह प्लास्टिक से सजावटी एवं उपयोगी सामग्री का निर्माण करती हैं एवं महिलाओं को इस कला के बारे में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही हैं.

https://youtu.be/VAru4351iWA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *