मुजफ्फरपुर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रही स्वच्छता कार्यक्रम में सकरा प्रखंड के सकरा वाजिद और विशुनपुर बघनगरी पंचायत ने देश में जिले का नाम रोशन किया है। जिले के दो अधिकारी और एक मुखिया को राष्ट्रपति अपने हाथों से 2 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित करेंगे.
जिले में अच्छा काम करने के लिए डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सकरा बीडीओ आनंद मोहन और विशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता कुमारी को राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सकरा वाजिद बिहार का पहला ऐसा पंचायत है। जहां प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की शुरुआत की गई है। विशुनपुर बघनगरी स्वच्छता के मामले में पूरे जिला में अव्वल स्थान पर है। इस पंचायत में सॉलि़ड लिक्विड बेस पर काम किया जा रहा था। हाल ही में सचिव ने भी इस पंचायत का दौरा किया था और यहां के काम की सराहना की थी। इन पंचायतों में लगातार स्वच्छता पर कार्यक्रम किए जा रहे थे।

देश के हर राज्य से स्वच्छ भारत मिशन पर काम करने वाले वैसे व्यक्तियों को चुना गया है जिन्होंने अपने जिला में अच्छा काम किया है उन सभी लोगों को 2 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे इसी के तहत जिले से 3 लोगों का चयन हुआ है यह सभी 2 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन जाएंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ से कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं सभी लोगों को 1 अक्टूबर को ही दिल्ली पहुंचना है साथ ही इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक सामान की एंट्री नहीं होगी सभी लोगों को अपने मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान विज्ञान भवन के बाहर ही जमा करना होगा