मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस कों एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की टीम ने बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र में हुए आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले मे पुलिस ने जँहा 3 अपराधियों कों गिरफ्तार किया है. वही लूट की साढ़े छः लाख रूपये भी बरामद कर लिया है। साथ ही, लूट के इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में कांटी थाना के साइन रामराय टोला निवासी बादल कुमार, विवेक कुमार शामिल है। जबकि, लुटेरों को संरक्षण देने व हथियार रखने के मामले में सदर थाना के मझौलिया पंचवटी कॉलोनी निवासी आशीष कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में शुक्रवार को एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।

एसएसपी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की पंचायत भवन मझौली खेतल के समीप स्थित आशीष कुमार सिंह के घर पर कुछ अपराधी लूट की घटना की प्लानिंग के लिए इकठ्ठा हुए है. सूचना मिलने पर एक विशेष टीम बनाकर उक्त इलाके की घेराबंदी कर इन तीन अपराधियों कों पकड़ा गया। लुटेरों में बादल व विवेक पकड़े गए। जबकि, एक मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही, लुटेरों के साथ आशीष को भी गिरफ्तार किया गया। आशीष लुटेरों को सरंक्षण दे रहा था। साथ ही उनका हथियार भी रखे हुए था।

बताया गया कि बादल के पास से करीब डेढ़ लाख रुपये व विवेक के पास से करीब 90 हजार नकद बरामद किया गया है। वही बादल कुमार के पास से एक 9 एमएम का देसी पिस्टल, दो गोली लोड मैगजीन, ICICI बैंक गोबरसही का टैग लगा हुआ SKY bag भी बरामद किया गया है। इधर, घटना के बाद शातिर हिमांशु उर्फ आयुष्मान के पिता व माता के खाते में जमा रुपये को फ्रिज किया गया है।

बता दे की बीते 19 सितम्बर कों जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरसही स्थित आईसीआईसीआई बैंक से तीन लुटेरों ने लूट की घटना कों अंजाम दिया था. जिसमे बैंक के साथ ही पैसा जमा कराने पहुंचे ग्राहकों से भी लूटपाट की गई थी. इस लूटकांड मे लगभग 13 लाख रुपये लूट लिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *