मुजफ्फरपुर, इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर क्रिकेट जगत से निकल के बाहर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वार्न के प्रबंधन ने शनिवार (एईडीटी) के शुरुआती घंटों में एक संक्षिप्त बयान जारी किया, कि उनका थाईलैंड के कोह समुई में एक संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
BREAKING
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 4, 2022
Australia cricket legend, Shane Warne, dies of ‘suspected heart attack’, aged 52.
Details: https://t.co/Q83t5FWzTb pic.twitter.com/YtQkY8Ir8p
बयान में कहा गया है, शेन अपने विला में अनुत्तरदायी पाए गए और चिकित्सा कर्मचारियों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, उन्हें पुनर्जीवित नहीं किया जा सका। परिवार इस समय गोपनीयता का अनुरोध करता है और नियत समय में और विवरण प्रदान करेगा।
भारत के खिलाफ 1992 में किया था डेब्यू, 2007 में रिटायर हुए थे
शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही 2007 में खेला था।
Thank you for the sensible critique. Me and my neighbor were just preparing to do some research on this. We got a grab a book from our local library but I think I learned more clear from this post. I am very glad to see such wonderful info being shared freely out there.