मुजफ्फरपुर, जिले के एक बड़े व्यापारी सह वार्ड पार्सद के यहाँ पिछले दिनों इनकम टैक्स की रेड पड़ी, इनकम टैक्स के अफसर ने 40 घंटे तक व्यापारी के यहाँ छानबीन की. उनके आवास, कोचिंग, दुकान, स्कूल हर जगह को अच्छी तरह से जॉंच पड़ताल की गई. व्यापारी के एक साझेदार के आवास को भी अच्छी तरह से अन्वेषण की टीम ने खंगाला. व्यापारी व गवाहों के हस्ताक्षर के बाद अन्वेषण की टीम कुछ कागजातों को जब्त कर ले गई।
आपको बता दे की आयकर की छापेमारी न्यूनतम दो दिनों तक चलती है। इस दौरान तमाम आय, व्यय व चल-अचल संपत्ति आदि का आकलन किया जाता है। टैक्स चोरी पकड़ में आने के बाद जुर्माना आदि की कार्रवाई की जाती है। हालांकि छापेमारी के बाद व्यवसायी बिलकुल तनाव मुक्त दिखे। उन्होंने दावा किया कि कुछ गड़बड़ी नहीं की है। छापेमारी में किसी तरह की गड़बड़ी पकड़ में नहीं आयी। इधर छापेमारी के दौरान जब्ती के संबंध में आयकर विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।