मुजफ्फरपुर मे कोरोना जाँच गति की रफ़्तार काफ़ी बढ़ाई गई है. रोजाना जिले मे 3-4 हज़ार लोगो की जॉंच की जा रही है. वही मरीजों की संख्या मे काफ़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को भी जिले मे 6365 सैंपल की जाँच की गई जिसमे 73 लोग पॉजिटिव पाए गए.
वही प्रदेश से लौट रहे लोगो के लिए भी जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. जिसके अंतरगत मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन, बैरिया बस स्टैंड और इमलीचट्टी बस स्टैंड पे कोरोना जाँच शिविर लगाया गया है. इसमें यात्री के साथ साथ कोई भी व्यक्ति अपना कोरोना जाँच करा सकता है और मात्र दो घंटे मे उनका रिपोर्ट भी आ जायेगा. शनिवार को पहले दिन रेलवे स्टेशन पे 125 जॉंच, बैरिया बस स्टैंड पे 100 और इमलीचट्टी बस स्टैंड पे 75 यात्रियों की जाँच की गई. इस दौरान चार पॉजिटिव भी मिले जिन्हे फिलहाल होम आइसोलेशन मे रहने की सलाह दी गई है !
बताया गया है की अभी भीड़ कम होने की वजह से हर जगह केवल एक टीम कार्य कर रही है लेकिन जैसे ही स्टेशनो पे भीड़ बढ़ेगी तो टीम की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी !
canadian pharmacy cheap