https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी बाजार मे रविवार की देर शाम में हड़कंप मच गया. जब एक 70 वर्षिये बृद्ध की अचानक मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की बृद्ध व्यक्ति मनियारी हॉट से सब्जी खरीदकर रोड किनारे स्थित एक चाय के दुकान के समीप अपनी साइकिल खड़ा कर रहे थे। इसी दौरान अपने आप नीचे की तरफ झुके और वही पर गिर गए।

बुजुर्ग कों गिरते देख आसपास के दुकानदार दौरे और उन्हें उठाया और वही एक बेंच पर लिटाया. ठीक उसी वक्त दो तीन बार हिचकी लिया और उनका मृत्यु हो गया। वही बृद्ध व्यक्ति की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के कानमनियारी निवासी मोहम्मद अली अहमद के रूप में हुई है। उनके पॉकेट से मिले मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर परिजनों को सूचना दे दिया गया।सूचना मिलने पर उनके भतीजा आकर शव को अपने घर ले गये।

2 thoughts on “मुजफ्फरपुर : मनियारी बाजार मे सब्जी खरीद रहे बुजुर्ग की अचानक हुई मौत से मचा हड़कंप”
  1. You are really a excellent webmaster. This site loading pace is amazing.
    It kind of feels that you are doing any unique trick.
    In addition, the contents are masterpiece. you’ve performed
    a fantastic activity on this subject! Similar here: bezpieczne zakupy and also here: Ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *