मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रतनपुरा रेलवे गुमटी के निकट एक बगीचासे पांच कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये अपराधी शहर मे कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. तलाशी के क्रम में अपराधकर्मियों के पास से 7.65 एमएम के दो देशी पिस्तौल व छह गोली, 315 बोर के दो देशी कट्टा व तीन गोली एवं दो मोबाइल बरामद की गई है।

अपराधियों की पहचान

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिट्टू तिवारी उर्फ विश्वजीत तिवारी, शिवहर, रामू ठाकुर उर्फ सिटटू ठाकुर, कांटी, अविनाश कुमार पांडे किशु नगर कांटी, अमन कुमार उर्फ बिल्ला स्टेशन रोड कांटी एवं राजेश कुमार उर्फ राजा कांटी के रूप में पहचान की गई है। ये पांचो अपराधी कुख्यात है जिनके विरुद्ध विभिन्न थानो मे अलग-अलग मामले दर्ज है. वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना मिली थी की पानापुर गोलीकांड का आरोपित किसी नई वारदात को अंजाम देने के लिए रतनपुरा रेलवे गुमटी के निकट एक बगीचा मे जमा हुए है.

सफल उद्देबेधन

जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान जयंत कांत के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने सफलतापूर्वक काम को अंजाम देते हुए इन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. ज्ञात हो की रविवार 17 अक्टूबर की रात्रि काँटी के पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के हरदासपुर-बलहा रोड में बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने आपसी रंजिश को लेकर बलहा निवासी प्रिंस शर्मा को गोलियों से भून दिया था, जिसमें उसे चार गोलियां लगी थी.

टीम मे शामिल अधिकारी

पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद, काँटी थानाध्यक्ष पुनि कुंदन कुमार, पानापुर ओपी अध्यक्ष पुअनि सुशील कुमार सिंह, काँटी थाना के पुअनि रामनाथ प्रसाद, परीक्ष्यमान पुअनि अभिषेक कुमार मिश्रा, सिपाही कौशल कुमार गिरी, करुणा शंकर, अभय कुमार, अमित कुमार, अमृतंजय कुमार, दीपू कुमार आदि शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *