बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमे 62 आईपीएस अधिकारीयों को इधर से उधर किया गया है. 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार को मुजफ्फरपुर एसएसपी का प्रभार दिया गया है.

बता दे की निवर्तमान एसएसपी राकेश कुमार का डीआईजी के रूप में प्रमोशन हो गया है। 1 जनवरी 2025 को उन्हें प्रभार ग्रहण कर लेना है ऐसे में नए एसएसपी की शहर को तलाश थी. जिसे सुशील कुमार के रूप में उन्हें मिल गई है. वर्तमान में वे मधुबनी जिला में एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

वही खगड़िया में अपनी सेवा दे रहे 2010 बैच के आईपीएस चंदन कुमार को तिरहुत क्षेत्र का नया पुलिस उप महानिरीक्षक  बनाया गया है. वही बाबूराम को पटना कार्मिक विभाग में किया गया है प्रतिनियुक्त। सिटी एसपी विक्रम सिहाग का भी ट्रांसफर कर पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. पटना रूरल एसपी विश्वजीत दयाल को मुजफ्फरपुर के नए सिटी एसपी का प्रभार मिला है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने देर शाम यह अधिसूचना जारी की है।

एडीजी में मिली जिम्मेदारी

कुंदन कृष्णन बनाए गए हैं ADG ऑपरेशन का प्रभार।
डॉ अमित कुमार जैन को ADG CID का प्रभार।
अमृत राज को ADG सिक्योरिटी की जिम्मेदारी।

IG बनाए गए ये अधिकारी

आईपीएस शालिन बने IG ATS और सिक्योरिटी।
राकेश राठी बने IG तकनीकी सेवाएं और EoU
राजेश कुमार बनाए गए IG राज्य मानवाधिकार आयोग
विनय कुमार बने IG ऑपरेशन और हेडक्वार्टर
दलजीत सिंह बने IG अपराध अनुसंधान।
विवेक कुमार बने भागलपुर रेंज के IG

DIG बनाए गए ये अधिकारी

चंदन कुमार DIG तिरहुत रेंज।
प्रमोद कुमार DIG पूर्णिया रेंज
हरकिशोर राय DIG बेतिया रेंज आशीष भारती DIG बेगूसराय


राकेश कुमार DIG मुंगेर।
स्वपना गौतम DIG दरभंगा

3 thoughts on “मुजफ्फरपुर को मिला नया जिला पुलिस कप्तान, 2015 बैच के आईपीएस सुशील कुमार को मिला प्रभार।”
  1. Hello World聊天翻译助手专注于为出海企业提供高质量的即时聊天翻译服务,专业聊天翻译技术,极速稳定收发,全球畅游,使用邮箱免费注册登录体验,专业翻译技术团队开发,超数百家企业信赖,支持whatsapp Line Tinder Twitter Instagram Telegram Zalo Facebook Badoo Bumble Quora Linkedin googleVoice Crisp Hangouts TextNow VK等软件的实时聊天翻译,无限网页多开。支持facebook群发,whastsapp群发,googleVoice群发 HelloWord翻译 https://www.hiword.cc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *