बिहार मे कोरोना के आज 120713 सैंपल जाँच हुए है. जिसमे 1173 पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिससे बिहार मे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 203060 हो गया. वही पिछले 24 घंटे के भीतर 09 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 990 हो गई है. वही राहत की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1259 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 191515 हो गई. रिकवरी दर अभी 94.31% है. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 10554 है !
This is really well put together.
Unleash your strategy, conquer the battlefield Lucky Cola