मुजफ्फरपुर, नए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पदभार ग्रहण के बाद अगले दिन ही मुशहरी, सकरा और मुरौल प्रखंडो तथा अंचल कार्यालय का दौरा/ निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज मामले को अविलंब तीन दिनों के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया इसके अतरिक्त फेज 2 अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच बासगित पर्चा तथा आवश्यकता अनुसार क्रय कर वितरित करने का भी निदेश दिया।

इससे पूर्व संभावित परिवारों का चिन्हित करने का भी निर्देश दिया। बैकलॉग मामले में नोटिस निर्गत कर नियमानुसार कार्यवाई करने का निर्देश दिया । प्रखंड में मुख्यमंत्री आवास योजना पर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि आवास योजना की स्वीकृति उपरांत लाभुकों को राशि आवंटित करते हुए आवास निर्माण करना सुनिश्चित करे । रोकड़ पंजी को भी अद्यतन करने का निर्देश सभी अंचल और प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों को दिया गया.

मुरौल में खाद्य निगम द्वारा आपूर्ति की गई चावल की गुणवत्ता और वजन में अपेक्षित सुधार करने का निर्देश दिया. सहायक गोदाम प्रभारी राज्य खाद्य निगम की अनुपस्थिति पर 1दिन स्थगन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे

43 thoughts on “पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मे आये मुजफ्फरपुर डीएम, इन प्रखंडों का दौरा कर जारी किया यह आदेश”
  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Hizmeti Skype : live:by_umut

  2. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Hizmeti Skype : live:by_umut

  3. buy cytotec over the counter [url=https://cytotec.club/#]buy cytotec over the counter[/url] buy cytotec online fast delivery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *