PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवास की बरसी आज पटना में मनाई जा रही है. आज सुबह से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का एसके पुरी स्थित आवास पर पहुंचकर दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी आज चिराग पासवान के श्री कृष्णा पुरी स्थित आवास पहुंचे हैं और उन्होंने स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल के पहुंचते ही चिराग पासवान ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल के साथ और भी कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री और रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस भी आज चिराग पासवान के श्री कृष्णा पुरी स्थित आवास पहुंचे हैं. अपने बड़े भाई रामविलास पासवान के निधन के बाद यह पहला मौका है, जब पशुपति पारस श्री कृष्णा पुरी स्थित आवास पहुंचे हो. पशुपति पारस के पहुंचने पर भतीजे चिराग पासवान ने उनका अभिवादन किया है. पशुपति पारस के साथ लोजपा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सुरजभान सिंह भी श्री कृष्णापुरी स्थित चिराग के आवास पहुंचे हैं.

इनके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के भी कई नेता एसके पुरी स्थित आवास पर पहुंच चुके हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक समेत राजद ने कई नेताओं ने स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है. थोड़ी ही देर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी यहां पहुंचने वाले हैं.

इनपुट : फर्स्ट बिहार

One thought on “राज्यपाल फागू चौहान ने दी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि, एसके पुरी स्थित आवास पर पहुंचे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *