मुजफ्फरपुर, समाहरणालय सभागार में मंगलवार 28 फरवरी को सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विदाई सह सम्मान समारोह में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। ब्रिफकेस, धार्मिक पुस्तक, छड़ी, छाता दे कर उनके अच्छे स्वास्थ एवं सुखमय परिवारिक जीवन के लिए मंगल कामना की।

मंगलवार कों विभिन्न विभागों के 60 कर्मियों एवं पदाधिकारी सेवानिवृत हुए । जिन्हें सेवांत लाभ सारी सुविधाएं दी गई । जिन्हें सेवांत लाभ यथा पेंशन, उपादान, ग्रुप बीमा, जीपीएफ, उपार्जित अवकाश का आर्थिक लाभ अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। उनके निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर उन्हें लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें।

Advertisment

यदि लाभ प्राप्ति नहीं होती है तो अगले माह में होने वाले बैठक में शिकायत दर्ज करें। उन्होंनें कहा कि अब से प्रत्येक माह सेवांत लाभ के नए फोरम की बैठक की जायेगी। उन सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का वेतन स्थगित किया गया और उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा की गई। जिन्होनें अपने सेवा निवृत अधिनिस्थ सेवा कर्मियों की उपस्थिति नहीं करा सकी।

ये सेवा निवृत कर्मी हुए सम्मानित

* डा0 लालबाबु प्रसाद, व्याख्यता प्राचार्य आर0बी0टी0 एस राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल काॅलेज, मुजफ्फरपुर।

* श्री अशोक कुमार, प्राचार्य आर0बी0टी0एस राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल काॅलेज, मुजफ्फरपुर।

* श्री दिनेश प्रसाद वर्मा, सहायक शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर।

* श्रीमती माला कुमारी, सहायक शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर।

* श्री अजय कुमार सिंह, पलम्बर खलासी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल संख्या 02, मुजफ्फरपुर।
* श्री दिनेश पाण्डेय, बेसिक स्वास्थ्य शिक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कुढ़नी मुजफ्फरपुर।
* श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह,पम्प ऑपरेटर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिक प्रंमडल, मुजफ्फरपुर।
* श्री जय नारायण प्रसाद, पम्प आॅपरेटर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिक प्रंमडल, मुजफ्फरपुर।
* श्री अरविन्द कान्त मिश्रा, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रंमडल, मुजफ्फरपुर।
* श्री आनन्द राम, कार्यालय परिचारी , जिला स्थापना प्रशाखा मुजफ्फरपुर।
* श्री इन्द्रदीप झा कार्यालय परिचारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मुजफ्फरपुर।

5 thoughts on “सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारियों के सम्मान मे विदाई समारोह का आयोजन, डीएम ने धार्मिक पुस्तक देकर किया सम्मानित”
  1. Wow, marvelous weblog structure! How lengthy have you ever been blogging for?
    you make blogging glance easy. The total look of your site is great, let alone the content material!
    You can see similar here sklep internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *