मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विगत दिनों सेवानिवृत हुए विभागाध्यक्ष प्रो शशि कुमारी सिंह, कॉलेज के मुख्य सहायक श्री ए. के. कनक तथा विभाग के कर्मी श्री नारायण महतो को सेवानिवृत होने पर सम्मानित कर बिदाई दी गई. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कॉलेज प्रशासन की ओर से तीनों को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया.

प्राचार्य प्रो राय ने तीनों के सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो शशि कुमारी सिंह ने पारिवारिक, सामाजिक और अकादमिक जिम्मेदारी का जिस कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है वो अति प्रशंसनीय है. प्रो सिंह शिक्षको और कर्मचारियों के हित के लिए सदैव मुखर रही हैं. उन्होंने कहा की श्री कनक ने अपने सौम्य व्यवहार और कार्यकुशलता से रसायनशास्त्र विभाग और कॉलेज के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है. उन्होंने श्री नारायण महतो की तारीफ करते हुए कहा की श्री महतो ने ईमानदारीपूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है.

उन्होंने कहा नौकरी में पदोन्नति, स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है, परंतु अपने सेवाकाल में ईमानदारी पूर्वक कार्य करनेवालों की हमेशा सराहना होती है और वे बधाई के पात्र होते है. प्रो राय ने कहा तीनों से विभाऔर कॉलेज में अपना योगदान देते रहने का आग्रह भी किया. ताकि उनके लंबे अनुभव से छात्र लाभान्वित होते रहे.

समारोह में प्रो शशि कुमारी सिंह और श्री एके कनक ने भी कॉलेज से जुड़ी अपनी यादें साझा की. समारोह की अध्यक्षता पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो नित्यानंद राय ने तथा संचालन विभाग के डॉ अरविंद कुमार ने किया. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र सिन्हा, प्रो विजय कुमार, डॉ एसएच फैजी, डॉ पंकज चौरसिया, डॉ कल्पना कुमारी, डॉ प्रियंका, डॉ नवीन कुमार, डॉ अजय चौरसिया, डॉ संतोष कुमार आदि ने भी अपनी यादें साझा की.