गायघाट का दिनेश सहनी समुद्र में भटककर पाकिस्तान पहुंच गया। वह वहां जाकर फंस गया है। उसे वापस भारत लाने के लिए सांसद अजय निषाद ने पहल शुरू कर दी है। गायघाट के कमरथू गांव के दिनेश सहनी के पिता इंद्रजीत कुमार ने सांसद से संपर्क कर मदद की फरियाद लगायी है। रोजी-रोटी के तलाश में दिनेश गुजरात के पोरबंदर गया था। वहां पर वह निजी फिशिंग बोट कंपनी में काम करने लगा। वह समुद्र में मछली पकड़ने का काम करता था। इस दौरान वह समुद्र में भटकने के बाद पाकिस्तान के इलाके में पहुंच गया। जासूसी की आशंका में पाकिस्तानी सेना से उसे पकड़ लिया। पाकिस्तान में उसके साथ यातना के आशंका को लेकर परिजन की चिंताएं बढ़ती जा रही है।
सांसद ने 13 अप्रैल को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। सांसद अजय निषाद ने बताया कि विदेश मंत्री को लिखे पत्र में कमरथू निवासी दिनेश सहनी भारत बुलाने की मांग की गई है।
वह नाव से मछली मारने के क्रम में पाकिस्तान क्षेत्र में चले गए हैं। जहां पर उन्हें बंदी बना लिया गया है। सांसद ने कहा कि दिनेश सहनी फिशिंग बोट पर गुजरात के पोरबंदर में काम करते थे। समुद्र में भटक जाने के कारण उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ ली है।
सांसद ने विदेश मंत्री से उचित कदम उठाने की मांग की है। सांसद ने बताया कि पीड़ित के पुत्र इन्द्रजीत कुमार ने उनको पत्र देकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। हाल में ही दिनेश के बारे में पिता को जानकारी मिली थी।
Input: Live Hindustan
ラブドール 高級 コロナウイルス19の間に性的要件に対処する方法あなたの愛情の本物の人形で心から心を保つ方法。あなたのダッチワイフを片付けるための最良の方法は何ですか?シリコーンセックス世界調査–シリコーンSexWorld.comレビュー
opravdová sexuální panenka