मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस लगातार कामयाबी हासिल कर एक नई मिशाल कायम कर रही है. एसएसपी जयंतकांत के नेतृत्व मे मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराधियों के नाक मे दम कर रखा है. कुछ अपराधी घटना के बाद तो कुछ घटना को अंजाम देने की प्लानिंग करने के दौरान ही पकड़ लिए जा रहे है. जिससे अपराधियों का मनोबल गिरता जा रहा है और पुलिस के नाम से ही इनमे खौफ हो जा रहा है. इसी कड़ी मे जिले की पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के दिशा निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए लूट, गैंगरेप और मद्य निषेध मामलों में फरार चल रहे कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि नौ अप्रैल को कटरा थाना क्षेत्र के कोपी मड़वाडीह इलाके में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत सारण जिले के मकेर निवासी पंकज कुमार से अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 82 हजार रुपये लूट लिए थे. मामले में गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाकर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी शराब माफिया आशीष कुमार उर्फ़ बिट्टू ठाकुर और केली निवासी रौशन कुमार उर्फ़ प्रभात कुमार के साथ औराई के महेशवारा निवासी सत्यवीर कुमार को धर दबोचा। उनके पास से लूट के 25 हजार रूपए, 3.15 बोर का एक देशी कट्टा, तीन राउंड जिंदा कारतूस, चोरी की एक पल्सर व एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद किया। बताया जाता है कि बिट्टू ठाकुर अवैध शराब का बड़ा माफिया व कारोबारी है. कटरा, औराई व गायघाट थाना में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, लूट, मद्य निषेध व अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एक अन्य मामले में हथौड़ी इलाके में पीड़िता के साथ गैं’गरेप कर उसका वीडियो वायरल करने का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। फिर घटना में शामिल लोगों की पहचान कर महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पांचवा आरोपी फरार बताया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में राजा कुमार, मनीष कुमार, अर्जुन सहनी और यशवंत सहनी, (सभी हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौंझिया निवासी) शामिल हैं।

तीसरा मामला मीनापुर थाना के पानापुर ओपी से जुड़ा है। जिसमें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की दोपहर में बूढ़ी गंडक नदी के रेपुरा बांध पर छापेमारी की। जिसमें कुछ लोगों के साथ किसी अपराध की योजना बना रहे पानापुर के जामान मठिया निवासी अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी कट्टा और आठ एमएम का एक राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अक्षय का आपराधिक इतिहास रहा है। उसने पिछले साल मोतीपुर के एक पेट्रोल पंप लूटकांड में जेल जाने की बात भी स्वीकार की है।

मुजफ्फरपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के मन मे पुलिस का खौफ बनता जा रहा है!

One thought on “मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार लिख रही कामयाबी की नई मिशाल, 8 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार”
  1. Monitor phone from anywhere and see what’s happening on target phone. You will be able to monitor and store call logs, messages, social activities , images , videos, whatsapp and more. Real-time monitoring of phones, No technical knowledge is required, no root is required.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *