मुजफ्फरपुर, जिला स्तर पर बिहार दिवस के आयोजन को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। रंगारंग प्रस्तुति के साथ जन भागीदारी इस कार्यकम का मुख्य भाग होगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 22 मार्च को पूर्वाह्न 7 बजे प्रभात फेरी से शुरू होगी. गुब्बारा उड़ा कर फेरी को डिसपर्स किया जायेगा।
कार्यक्रम का विधिवत औपचारिक उद्घाटन 22 मार्च को अपराह्न 3 बजे किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल लगाए जायेंगे। फूड कार्ट (व्यंजन मेला) और पाक प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगा । जन शिक्षा के कला जत्था टीम द्वारा कला प्रस्तुति की जाएगी। संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन। शंखनाद और रंगोली दीपोत्सव और सरकारी कार्यालयों को नीली बत्ती से सजाने का भी कार्यक्रम होगा।
चित्रकला, क्विज, स्लो साइकिल रेस, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर आदि गेम /प्रतियोगिता और भी रोचकता को बढ़ाएगा। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, सिविल सर्जन सहित सभी वरीय उप समाहर्ता तथा अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।