मुजफ्फरपुर, जिले में एक बार फिर से बॉयलर ब्लास्ट की घटना हुई है. हालांकि इस बॉयलर ब्लास्ट में किसी की मौत नहीं हुई है. धमाके से पहले ही फैक्ट्री संचालक और मजदूरों को इस बात की जानकारी हो गई थी कि बॉयलर फटनेवाला है, लिहाजा संचालक समेत सभी मजदूर पहले ही मौके से फरार हो गए थे।

घटना मनियारी थाना क्षेत्र के गिद्धा विशुनपुर की है। जँहा प्लास्टिक फैक्ट्री का बायलर आज अचानक एक जोरदार धमाके के साथ फट गया. फैक्ट्री को घनश्याम शर्मा नामक शख्स चला रहा था। गनीमत रही की धमाके से पहले ही फैक्ट्री संचालक और मजदूरों को इस बात की जानकारी हो गई थी कि बॉयलर फटनेवाला है, लिहाजा संचालक समेत सभी मजदूर पहले ही मौके से फरार हो गए थे।

हालांकि इस धमाके में फैक्ट्री की दीवारें गिर गईं. वही धमाके का कारण आसपास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज काफी दूर तक लोगों ने सुना। धमाके के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. मगर सिर्फ खानापूर्ति करके वहां से चली गई. जिस वजह से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी मुजफ्फरपुर के बेला स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हुआ था इसमें कुछ लोगों की जान चली गई थी. मगर इससे कुछ सीख नहीं ली गई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *