Read Time:57 Second
मुजफ्फरपुर, देश के कई राज्यों मे बर्ड फ़्लू ने अपने पाँव फैला दिए है. जिसके बाद अब इसका खतरा बिहार मे भी मंडराने लगा है. दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के सरैया और जयतपुर इलाके में कौवा और कबूतर के साथ-साथ मुर्गियां मृत पाई गई हैं. इन पक्षियों की मौत से बर्ड फ्लू की आशंका फैल गई है. जिससे इलाके के लोग अब दहशत में हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मरे हुए पक्षियों का सीरम सैंपल के रूप में लेने के बाद डेड बॉडी को जमीन में गाड़ दिया है.इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर लोग अभी से ही सुरक्षा बरतने लगे हैं.