मुजफ्फरपुर, जिले मे लगातार अपराधी पुलिस को चैलेंज दे रहे है. जब तक पुलिस एक केस को सुलझाती है तब तक दूसरा कांड हो जा रहा है अभी कुछ वक़्त पहले ही अपराधियों ने सकरा स्थित बंधन बैंक से 17 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था. और अब आज दीनदहाड़े सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से 5.12 लाख लूट ले गए.
घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र की है जँहा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के गरहा ब्रांच मे दोपहर 12 बजे के करीब छह से सात की संख्या में बदमाश बैंक में घुसे और बैंक के कैश काउन्टर व ग्राहकों से पैसे लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद वे हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गरहां शाखा में बैंककर्मी रोजाना की तरह बुधवार को भी बैंक के दैनिक कार्य के निष्पादन में लगे थे। तभी हथियारों से लैस अपराधियों ने बैंक में घुसकर लूटपाट मचाना शुरू कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है।