मुजफ्फरपुर, बिहार गुरु के तत्वावधान में शनिवार कों दामुचक में यूथ आइकॉन ऑफ तिरहुत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व डीजीपी अभयानंद, डॉ. संजय पंकज, अविनाश तिरंगा, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने सामुहिक रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया.

अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी अभयानंद, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज गणमान्य अतिथि के रूप में सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह व अन्य उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में ऑक्सीजन बाबा व अन्य के द्वारा 1 करोड़ वृक्षारोपण को लेकर संकल्प किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे तिरहुत क्षेत्र से 35 युवाओं को युथ आइकॉन ऑफ तिरहुत से सम्मानित किया गया ।

ऑक्सीजन बाबा ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार लोग ऑक्सीजन को तड़प रहे थे वह दर्दनाक मंजर आज भी उनके आंखों के सामने है । उस दर्दनाक मंजर के कारण ही उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर लोगो के घर घर तक पहुँचाने का कार्य किया और उसी वक्त प्रण कर लिया था कि अपने जीवन काल में 1 करोड़ वृक्षारोपण का कार्य वो करेंगें । आज इसी को लेकर सम्मान समारोह के बीच इस बात की घोषणा की गई । साथ ही पौधा लगाने को लेकर नवरत्न की घोषणा की गई। नवरत्न की टीम इस 1 करोड़ वृक्षारोपण को सफल करेंगे। अविनाश तिरंगा ने कहा वो वृक्षारोपण को लेकर शहर से गॉंव तक हर जनता को भी प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम में यूथ आइकॉन ऑफ तिरहुत से मोतिहारी के मुन्ना कुमार, वैशाली से सुगंध कुमार, किसलय किशोर, कृष्ण कुमार, सीतामढ़ी से आनन्द बिहारी सिंह, बेतिया से संजय कुमार यादव, सुमन कुशवाहा शिवहर से डॉ. एश्वर्या सिंह, मुजफ्फरपुर से प्रणव सिंह, विक्रम सिंह राजपूत, देवकांत झा, धीरज कुमार ठाकुर, अभिषेक कुमार, गरीमा विशाल, समीर कुमार, प्रिन्शु मोदी, अनामिका भारती, राजन भारद्वाज, दिव्या स्मृति, विजय कुमार पांडेय, रजनीश कुमार, सपना सिंह, डॉ. पायोली, डॉ. प्रेरणा सिंह, डॉ. अनुराधा भारद्वाज, ई. आलोक कुमार, निरज कुमार झा, कुमार देवांशु, लोकेश पुष्कर, विकास कुमार मिश्रा, रोहित साव, सावन पाण्डेय, विवेक गौरव व हेमंत तिवारी को सम्मानित किया गया ।

वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम में नवरत्न के रूप में, शम्भुनाथ चौबे, एच. एन. भारद्वाज, राजभूषन निषाद, रविन्द्र प्रसाद सिंह, महंथ मृत्युंजय दास, पंकज कुमार, अन्नू सिंह, मंटू राणा व राजेश चौधरी शामिल रहेंगे ।

वहीं कार्यक्रम में डॉ. संगीता शाही, रामप्रवेश सिंह, डॉ. नवनीत शांडिल्य, कुमार विरल व अन्य शामिल रहे । वहीं कार्यक्रम संचालन अनिल विद्रोही व सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।

3 thoughts on “बिहार गुरु ने 35 युवाओं को युथ आइकॉन ऑफ तिरहुत से किया सम्मानित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *