मुजफ्फरपुर, पूर्ण रूप से शराब बंदी को ठेंगा दिखाते हुए मुजफ्फरपुर मे शराबी जम के शराब का सेवन कर रहे है. केवल सेवन ही नहीं कर रहे बल्कि नशे की हालत मे कुछ भी कर गुजरने का हौसला रखते है. ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला जब एक शराबी शराब के नशे मे ना केवल हंगामा कर रहा था बल्कि आते जाते राहगीरों को परेशान भी कर रहा था. जिसकी सूचना तत्काल रूप से सिकंदरपुर ओपी को दी गई.

जानकारी मिलते ही सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार अपने तीन सिपाहियों के साथ जब बालूघाट मे उक्त शराबी को पकड़ने पहुंचे तब उक्त शराबी ने नशे की हालत मे उनपर हमला कर दिया. शराबी ने दांत से काटकर ही सारे पुलसीवालों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. उस पियक्क्ड़ ने इतना जोर से दांत गड़ाया कि एक सिपाही सुनील कुमार के हाथ का मांस तक निकल गया.  बाद में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल हुई. उक्त शराबी की पहचान रतन कुमार के रूप मे हुई है जो की अहियापुर थाना इलाके के नाजिरपुर गांव का रहने वाला है. ब्रेथ एनालाइजर जांच में अल्कोहल की पुष्टि भी हुई. ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

29 thoughts on “मुजफ्फरपुर : एक शराबी ने चार पुलिसकर्मियों पर किया हमला, एक सिपाही का तो मांस निकल गया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *