मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विश्वविद्यालय के एक सीनियर ऑफिसर के आवास पर शराब के नशे में मारपीट का मामला सामने आया हैं। मारपीट करने वाले विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं। यह घटना विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर विनोद कुमार सरकारी आवास पर हुई है। घटना के वक्त वे आवास पर मौजूद नहीं थे क्योंकि रविवार की छुट्टी के कारण हुए अपने घर गए थे। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आरोपी कुंदन कुमार और संजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है जिसने इन्हें शराब मुहैया कराया था। घटना रविवार देर रात की है।

कहां से मिली शराब?

गिरफ्तार कुंदन की पत्नी ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को फोन पर सूचित किया कि संजय नामक विश्वविद्यालयकर्मी शराब के नशे में उसके यहां आकर मारपीट कर रहा है। कुंदन फाइनेंस ऑफिसर के आवास पर ही रहता है। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस वहां पहुंची तो दोनों आपस में भिड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। ब्रेथ एनालाइजिंग टेस्ट में दोनों शराब के नशे में पाए गए। उसके बाद उन्हें काजीमोहम्मदपुर थाना लाया गया जहां गिरफ्तारी कर ली गई। दोनों को छुड़ाने के लिए थाने पर भीड़ जुटने लगी। लेकिन पुलिस ने सब को डांट कर भगा दिया। जानकारी मिली है कि विश्वविद्यालय के पास स्थित दामू चौक इलाके का एक डिलीवरी बॉय है जो शराब की होम डिलीवरी करता है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है। फाइनेंस ऑफिसर विनोद कुमार छुट्टी पर हैं। इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आरके ठाकुर ने कहा है कि पुलिस के साथ-साथ विश्वविद्यालय भी मामले की जांच करेगा और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Input : Live hindustan

2 thoughts on “बिहार विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर के आवास पर शराब के नशे में मारपीट, दो गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *