हैदराबाद (Hyderabad) जा रही एक एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) की मुंबई में गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी. एयर एंबुलेंस में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. इस एयर एंबुलेंस ने नागपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. जेट सर्व एविएशन की ओर से संचालित C-90 VT-JIL विमान की मुंबई हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, टेक ऑफ के दौरान एयर एंबुलेंस का एक पहिया अलग हो गया था. चालक दल ने पुष्टि की कि पायलट्स ने लैंडिंग गियर का उपयोग किए बिना एयर एंबुलेंस की ‘बेली लैंडिंग’ कराई. आग से बचाव के लिए फोम को रनवे पर बिछा दिया गया था. इनपुट्स के मुताबिक, नागपुर एयरपोर्ट से टेक ऑफ के दौरान विमान का एक पहिया अलग हो गया और दूर जाकर गिरा. एयर एंबुलेंस में एक मरीज सवार था. विमान में सवार चालक दल के सभी लोग सुरक्षित हैं.

क्या होती है बेली लैंडिंग?

बेली लैंडिंग या गियर-अप लैंडिंग तब होती है जब कोई विमान अपने लैंडिंग गियर के बिना लैंड होता है और वो मुख्य लैंडिंग डिवाइस के रूप में अपने अंडरसाइड, या बेली का उपयोग करता है. आम तौर पर गियर-अप लैंडिंग टर्म का इस्तेमाल उस स्थिति में होता है जब पायलट लैंडिंग गियर का विस्तार करना भूल जाता है, जबकि बेली लैंडिंग उस स्थिति से जुड़ा है जब तकनीकी खराबी की वजह से पायलट लैंडिंग गियर का विस्तार नहीं कर पाता.

इनपुट : Tv9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *