भारत सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख रुपये बीमा का लाभ निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और कोविड मरीजों का उपचार कर रहे अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी मिलेगा। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्यमंत्री ने कहा की इस योजना का लाभ उन निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों, पारा मेडिकल स्टाफ एवं कर्मियों को मिलेगा, जिनकी असामयिक मृत्यु कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान होगी। इसका लाभ जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित निजी अस्पतालों को ही मिलेगा। इस योजना से निजी क्षेत्र में कार्यरत चिकित्साकर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
जिन लोगो की कोरोना से अभी तक मौत हुई है ऐसे डॉक्टरों और सामान्य मरीजों के परिजनों को मुआवजे की राशि का जल्द भुगतान किया जाएगा। 15 अगस्त तक सभी लंबित भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।