बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले 24 घंटे में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से केवल आज राज्य में 77 नए मरीज मिले हैं ! प्रवासियों का सफर लगातार जारी है जैसे-जैसे प्रवासी लोग बिहार लौट रहे हैं वैसे वैसे बीमारी भी बढ़ रही है ! अभी तक पूरे बिहार में 754 प्रवासी लोग मिले हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं ! पिछले 24 घंटे मे सुपौल से – 09, नालंदा से – 01, वैशाली से- 04, मधुबनी से- 04, सारण से- 03, कटिहार से – 02, भोजपुर से – 02, शिवहर से – 01, बक्सर से – 02, सीतामढ़ी से- 01, पटना से- 01, कैमूर से- 02, जहानाबाद से- 30, अरवल से- 03, नवादा से- 04, औरंगाबाद से- 04, बेगूसराय से- 12, भागलपुर से- 02, शेखपुरा से- 02, गया से- 03, मधेपुरा से- 02 और समस्तीपुर से- 01 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है !
राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 35 नए मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिससे बिहार में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 534 हो गई ! वहीं बिहार में अब तक इस बीमारी से 9 लोगों की जान जा चुकी है अब तक बिहार में 50563 कोरोना जाँच हो चुके हैं जिसमें से 1495 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ! अतः आप सावधान रहें सतर्क रहें ! मास्क का उपयोग करें, और अनावश्यक घरो से बाहर ना निकले ! कोरोना हारेगा बिहार जीतेगा