https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर जिले मे आज भी 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है ! इससे पहले भी जिला मे 30 पॉजिटिव मिलने की पुस्टि हो चुकी थी लेकिन वो सब प्रवासी थे लेकिन जिले मे पहली बार ऐसा हुआ है की प्रवासी के अलावा कोई वासी ही कोरोना पॉजिटिव मिला और वो भी कोरोना वारियर ! कोरोना संकट के कारण पुरे देश मे जारी लॉकडाउन के बीच भी जो योद्धा हमारी सेवा मे लगे हुए है उन्हें कोरोना वारियर्स कहा जाता है और ऐसे ही हमारी सेवा मे लगे एक एम्बुलेंस ड्राइवर (corona wariour) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है आज जो जिला मे कोरोना संकर्मित की पुस्टि हुई है वो एक एम्बुलेंस ड्राइवर है जो कोरोना काल मे भी लगातार अपनी डुइटी कर रहा था पिछले दिनों एक डेड बॉडी लखनऊ ले कर गया था जँहा से वापस लौटने पर एसकेएमसीएच मे कोरोना टेस्ट मे वो पॉजिटिव पाया गया ! 19 वर्षीय ये युवक अहियापुर का बताया जा रहा है !

मुजफ्फरपुर मे अब कोरोना संकर्मितो की संख्या 31 हो गयी राहत की बात ये है की यंहा मरीज भी जल्दी स्वस्थ हो रहे है आज भी जिले मे 3 लोगो का रिपोर्ट नेगेटिव आया है इसके पहले जिले मे 6 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके है ! स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर अब 9 हो गयी है, एक्टिव केसो की संख्या अभी भी 22 है जिले मे ! इसलिए आप सतर्क रहे मास्क का इस्तेमाल अवश्य करे !

One thought on “मुजफ्फरपुर मे पहली बार कोरोना वारियर ही हुआ कोरोना का शिकार, आंकड़ा हुआ 31”
  1. I am deeply touched by your post, which has ignited a strong desire within me to explore the topic further. Your vast knowledge and profound insights have left me in awe, and I greatly appreciate your unique perspective. Thank you for generously sharing your thoughts and for taking the time to do so!Have a good one. My site Come by 재테크 종류

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *