मुजफ्फरपुर, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राम दयालु सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मिशन लाइफ के तहत विश्व साइकिल दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने हरी झंडी दिखाकर “साइकिल यात्रा” की शुरुआत की।
इस अवसर पर परीक्षा विभाग के श्याम बिहारी प्रसाद एवं कार्यालय के शैलेंद्र कुमार चौधरी को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
विश्व साइकिल दिवस की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि हर साल 3 जून को दुनिया भर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य साइकिल के महत्व को समझाते हुए स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को होने वाले फायदों को लेकर जागरूक करना है। साइकिल चलाने से सेहत को कई फायदे होते हैं। इससे इम्यून सिस्टम भी अच्छा होता है।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर पयोली ने कहा कि साइकिल जीवन का पहला एडवेंचर है। गिरते पड़ते हम साइकिल चलाना सीख जाते हैं। साइकिल सबसे सस्ता वाहन है और सेहत का खजाना है। हमें लगभग 30 मिनट रोज साइकिल चलाना चाहिए। एनएसएस के कार्यकर्ता साइकिल की उपयोगिता एवं महत्व को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू कुमारी, डॉ गणेश कुमार शर्मा एवं एनएसएस के कार्यकर्ता ने साइकिल चलाकर कॉलेज परिसर का भ्रमण किया।
साइकिल यात्रा में शामिल होने वाले एनएसएस कार्यकर्ताओं में अंजलि, सृष्टि प्रसून, दिव्य ज्योति, अंकिता, राखी, आकाश, पवन, आलोक, अनमोल, सतीश, प्रशांत, जगमोहन, सोनू, फैजान, विपिन, कृष्णा, गुलशन आदि थे।