अनलॉक-4 की गाइडलाइन्स के अनुसार आज से राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में कंटेंटमेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों को आज यानि सोमवार 21 सितंबर से खोला जाना था। लेकिन अधिकतर स्कूलों के गेट खुले ही नहीं। सड़कों पर कुछ स्कूल की बसें भी दिखीं, लेकिन उनमें एक भी छात्र नहीं थे।
आपको बता दें कि इससे पहले सर्वे में राजधानी पटना के स्कूलों के 80 से 85 फीसदी अभिभावकों ने बच्चों को भेजने से इनकार कर दिया था। अभिभावक फिलहाल ऑनलाइन क्लास से ही बच्चे की पढ़ाई चाहते हैं।
राज्य सरकार के निर्देश का इंतजार
उधर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी पटना के सभी मिशनरी स्कूलों ने सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया था। डान बास्को एकेडमी की प्राचार्य मेरी अल्फांसो ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश और गाइडलाइन के बाद ही स्कूल खुलेगा। वहीं सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के प्राचार्य फादर किस्ट्रू ने बताया कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर रहे हैं। अब जब राज्य सरकार का निर्णय होगा, उसी के अनुसार स्कूल खुलेगा। माउंट कार्मेल हाई स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सेरेना ने बताया कि अभी स्कूल नहीं खुलेगा।
अभिभावकों का यह है तर्क
– अभी कोरोना के केस खत्म नहीं हुए
– फिलहाल ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई हो रही
– बच्चे को अकेले नहीं छोड़ सकते हैं
– स्कूल महीनों से बंद है, धूल आदि में बच्चे को जुकाम या सर्दी हो सकती है
Source : hindustan