मुजफ्फरपुर, आज दिनांक 8 अगस्त 2021 को माड़ीपुर स्थित डेजा वू स्कूल ऑफ इनोवेशन में स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों का एग्जिबिशन लगाया गया।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अब्दुस सलाम अंसारी द्वारा रिबन काटकर किया गया।

डेजा वू के बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए मौके पर नयनदीप अस्पताल की डॉक्टर पल्लवी एवं डॉक्टर शलभ, रोटरी आम्रपाली के श्री धीरज श्रीवास्तव, श्री संजय कुमार श्री संजीत कुमार, श्रीमती नीलू, किडजी पताही की निर्देशिका श्रीमती वंदना कुमारी, निर्मल अनुपम फाउंडेशन के संस्थापक एवं पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर श्री संजीव कुमार उपस्थित हुए जिन्हें मोमेंटो देकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा निर्मित राखियों एवं उस में छुपे कलात्मकता की जमकर तारीफ की।

एग्जीबिशन अपने निर्धारित समय से पूर्व ही समाप्त हो गया। सारी राखियां समय से पहले बिक जाने से बच्चों में बहुत उत्साह था।

शिक्षा पदाधिकारी ने दूसरे विद्यालयों को भी इस तरह की रचनात्मक गतिविधि कराने की सलाह दी।

संस्थापिका गरिमा विशाल एवं डॉ स्वाति श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया एवं सफलता के असली हकदार बच्चों, शिक्षिकाओं और अभिभावकों को बताया और उनका धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *