मुजफ्फरपुर, मिठनपुरा थाना परिसर में घूस लेने के वायरल वीडियो मामले में जांच रिपोर्ट के बाद दोषी पाए गए दो दारोगा को निलंबित कर दिया गया है । निलंबित दारोगा में कुमार प्रमोद सिंह व शशिकांत तिवारी शामिल हैं। बता दें कि चार दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया पर घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था । इसमें दो व्यक्ति खड़े हैं और एक पुलिसकर्मी से बात कर रहे हैं । इसके बाद उनके हाथ में नोट जैसा देते हुए देखा जा रहा है । मामले में सिटी एसपी राजेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए मिठनपुरा थानाध्यक्ष से जांच रिपोर्ट मांगी थी। बताते हैं कि जिस दिन का यह मामला है । उस दिन थानाध्यक्ष अवकाश में थे । अवकाश से लौटने के बाद थानाध्यक्ष ने मामले की जांच कर वरीय पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट दी । इसमें दोनों दारोगा को दोषी बताया गया। इसके बाद एसएसपी जयंतकांत ने दोनों दारोगा को निलंबित कर दिया है। इसके पूर्व भी सदर इलाके में गश्ती के दौरान मालवाहकों से पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर संज्ञान लेते हुए एक दारोगा व गश्ती दल में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद पुलिसकर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे।

स्कूल से शराब बरामदगी में धंधेबाज गिरफ्तार

साहेबगंज (मुजफ्फरपुर): थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नयाटोला से भारी मात्रा में शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने हुस्सेपुर नयाटोला निवासी आरोपित जगदीश साह को शनिवार की रात्रि में छापेमारी कर धर दबोचा। पूछताछ के बाद रविवार की दोपहर उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को हुस्सेपुर नयाटोला में छापेमारी कर पुलिस ने एक प्राथमिक विद्यालय से 253 कार्टन शराब बरामद की थी। विद्यालय के चारों तरफ बाढ़ का पानी होने के कारण पुलिसकॢमयों को काफी परेशानी हुई। इस मामले में धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान जारी है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *