मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को महाविद्यालय क्रीडा परिषद के तत्वाधान में एलएस कॉलेज इंटर बैच शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय के द्वारा किया गया.

सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि मूल्यवान जीवन कौशल सिखाने का एक साधन है जो उन्हें भविष्य की सफलता के लिए स्थापित करेगा. शतरंज में एक गहन बौद्धिक चुनौती शामिल है जो छात्रों के दिमाग के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी है.

प्रो राय ने कहा शतरंज फैसले लेने की क्षमता का भी विकास करता है और सोचने की क्षमता को नए आयाम तक ले जाता है. इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ एस एन अब्बास , डॉ इम्तियाज, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, सहित महाविद्यालय के खेलप्रेमी शिक्षक और कर्मी उपस्थित रहे.

प्रथम एवं द्वितीय चक्र का मैच को खेल कर बालक वर्ग में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल मैच के लिए प्रवेश किया.
१. गौतम कुमार
२. रूपक कुमार
३. विवेक कुमार
४. अक्षय कुमार
५. अर्पित करन
६. अभय कुमार रजक एवं
७. ऋषि कुमार

साथ ही महिला वर्ग में प्रथम उर्वशी द्वितीय स्थान पर खुशी रानी तथा तृतीय स्थान नरगिस खातून ने प्राप्त किया। बालक वर्ग के बचे मैच दिनांक 6 मई 2023 को दोपहर 12:00 बजे से होगी। क्रीड़ा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को समय पर आने को कहा अन्यथा उनके विरुद्ध वाक ओभर देकर विपक्षी खिलाड़ी को अगले चक्र में प्रवेश दे दिया जाएगा।