मुजफ्फरपुर: मोतीपुर प्रखंड के महमदा मध्य विद्यालय में बुधवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक शिक्षिका ने अपने पति के साथ मिलकर सहायक शिक्षक शभू साह की जमकर पिटाई कर दी। लात-मुक्के, फैट से उनकी तबतक पिटाई की जाती रही, जबतक उन्होंने शोर नहीं मचाया। स्कूल परिसर में शिक्षक की पिटाई देख छात्र व अभिभावकों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। बाद में बीडीओ प्रशांत कुमार ने वहां पहुंचकर मामले की जाच की। जाच में दोषी पाई गई शिक्षिका बिंदू कुमारी को बीडीओ ने जमकर फटकार लगाई। वहीं, पीड़ित शिक्षक को थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को निर्धारित समय पर सहायक शिक्षक शभू साह विद्यालय में कक्षा का संचालन कर रहे थे। इस बीच शिक्षिका बिंदु कुमारी व उनके पति सतीश कुमार करीब 11.30 बजे क्लास रूम में घुसकर उनकी पिटाई करने लगे। लात – मुक्के से उनकी खूब पिटाई की गई। पिटाई का कारण लेट-लतीफ होने का विरोध करना बताया गया है। पिटाई होता देख क्लास रूम से छात्र बाहर आ गए और अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी।
बड़ी संख्या में अभिभावकों के जुटने के बाद शिक्षक की जान बच सकी। पीड़ित ने शिक्षिका व उनके पति पर 13 हजार रुपये व अंगूठी छीनने का आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने बताया कि वे मूलरूप से वैशाली जिले के अस्तीपुर लाला चौक के रहने वाले हैं। वह विद्यालय में ही रहकर छात्रों को पढ़ाते हैं। शिक्षिका बिंदू कुमारी विद्यालय में अक्सर लेट पहुंचती है। पूर्व में भी पूछताछ करने पर उन्हें धमकी दी जा चुकी है। उनके द्वारा कई बार बीईओ, डीईओ तक शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
सूचना पर बीडीओ जब मामले की जाच करने विद्यालय पहुंचे तो अभिभावकों से लेकर छात्रों ने शिक्षिका पर ही सारा ठिकरा फोड़ दिया। शिक्षिका पर बेवजह सहायक शिक्षक शभू साह को तबाह करने का आरोप लगाया। बीडीओ ने दोषी शिक्षिका को फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी घटना नहीं करने की हिदायत दी। पिटाई से जख्मी शिक्षक की चिकित्सा पीएचसी में कराई गई। उन्होंने बरूराज थाने में दिए आवेदन में शिक्षिका व उनके पति के अलावा एचएम संतोष कुमार चौहान पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया। वहीं, शिक्षिका बिंदू कुमारी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया।
इनपुट : जागरण
मुजफ्फरपुर मे पति के साथ मिलकर शिक्षिका ने की शिक्षक की पिटाई
https://fairwindscrossfit.com/open-communication/
मुजफ्फरपुर मे पति के साथ मिलकर शिक्षिका ने की शिक्षक की पिटाई
https://www.synchronkartei.de/film/30614
मुजफ्फरपुर मे पति के साथ मिलकर शिक्षिका ने की शिक्षक की पिटाई
https://playtv.fr/media/serie/c103258-le-destin-de-lisa/328306-le-destin-de-lisa/