बैंककर्मियों का काम आमतौर पर लोगों को किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से बचाना होता है, लेकिन क्या हो जब बैंक मैनेजर जैसे पद पर बैठे लोग ही आपसे लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने लगे. कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के मोकामा में जहां एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक ही फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड निकला.

मोकामा के एक्सिस बैंक की शाखा में कार्यरत सहायक प्रबंधक मोहम्मद हसनैन को पुलिस ने ग्राहक के खाते से छेड़छाड़ कर 5 लाख रुपये की हेराफेरी करने के आरोप मे गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मोकामा के ही रहने वाले एक खाता धारक राम प्रवेश कुमार ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

राम प्रवेश कुमार ने आरोप लगाया था कि एक्सिस बैंक (मोकामा) के ब्रांच में उनसे धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपये का लोन उनके नाम पर किसी ने फर्जी तरीके से निकाल लिया.

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इस धोखाधड़ी में एक्सिस बैंक मोकामा में कार्यरत वर्तमान सहायक प्रबंधक मोहम्मद हसनैन के द्वारा ही सबसे पहले पीड़ित ग्राहक रामप्रवेश कुमार के बचत खाते में सी.आर.एफ. (कस्टमर रिकवेस्ट फॉर्म) भरकर खाताधारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर डाल दिया दिया था और फर्जी तरीके से डेबिट कार्ड के जरिए पैसा निकाल लिया गया था.

इतना ही नहीं बाद में खाताधारी को बिना कोई जानकारी दिए उसके खाते पर 5 लाख का लोन भी जारी करा लिया गया था. लोन जारी होने के बाद डेबिट कार्ड के माध्यम से बाढ़, लखीसराय और अन्य स्थानों पर लगभग 04 लाख 48 हजार रूपये की अवैध निकासी की गई थी. पूछताछ में सहायक मैनेजर ने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया जिसके बाद पुलिस ने उसे गरिफ्तार कर लिया.

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *