मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज और चाणक्य आईएएस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग सह सेमिनार का आयोजन किया गया. कॉलेज के परीक्षा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने देश के जाने माने शिक्षाविद और चाणक्य आईएएस के रीजनल हेड (बिहार यूपी) डॉ कृष्णा सिंह का बुके और स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की यूपीएससी और बीपीएससी जैसी प्रतियोगिताओ में सफ़लता पूर्ण समर्पण के साथ कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है. किसी भी तरह का भटकाव लक्ष्य प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने कहा की 6 वर्षो तक बीपीएससी सदस्य के रूप में कार्य करते हुए उनका ये अनुभव है कि सामान्य बच्चे भी अपनी मेहनत, लगन और उचित मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त कर लेते है और अधिक प्रतिभावान बच्चे भी फोकस के अभाव में असफल हो जाते है.
उन्होंने छात्रों से किसी न किसी खेल गतिविधियों से जुड़ने की अपील करते हुए कहा की खेल व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में मददगार है. डॉ कृष्णा सिंह ने अपने संबोधन में सफलता के टिप्स देते हुए कहा परीक्षा कोई भी हो, उसके लिए प्लानिंग परफेक्ट होनी चाहिए. यूपीएससी और बीपीएससी में सफलता के लिए नियमित अध्ययन और कड़ी मेहनत जरूरी है. टीवी और अखबार के जरिये देश-विदेश के घटनाक्रम से नियमित तौर पर अपडेट रहें.
उन्होंने कहा एग्जाम क्लीयर करना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. प्रो राजीव झा ने अपने संबोधन में कहा की छात्रों का लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए, स्पष्ट लक्ष्य के अभाव में सफलता के लिए अपेक्षित मोटिवेशन नही रहता. मौके पर डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, ऋषव सिन्हा, रवि कुमार सिंह, सुजीत कुमार, अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे.
ivermectin 3mg for people – oral ivermectin cost generic tegretol